क्राईम// जेल रोड से बाइक की हुई चोरी
दुमका कोर्ट . शहर के जेल रोड से एक मोटर साइकिल की चोरी हो गयी. चोरी हुई मोटर साइकिल हरनाकुण्डी निवासी विनोद प्रसाद साह की है. वह किसी कार्य से जेल रोड पर स्थित पीडब्लूडी के आवास पर गया था. वापस आकर देखा तो मोटर साइकिल गायब मिली. इस घटना को लेकर उसने अज्ञात चोर […]
दुमका कोर्ट . शहर के जेल रोड से एक मोटर साइकिल की चोरी हो गयी. चोरी हुई मोटर साइकिल हरनाकुण्डी निवासी विनोद प्रसाद साह की है. वह किसी कार्य से जेल रोड पर स्थित पीडब्लूडी के आवास पर गया था. वापस आकर देखा तो मोटर साइकिल गायब मिली. इस घटना को लेकर उसने अज्ञात चोर के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.