एक दिवसीय नाईट टूर्नामेंट में अंजनी वारिर्यस विजयी
प्रतिनिधि,काठीकुंडबाबा दानीनाथ स्पार्टिंग क्लब द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अंजनी वारिर्यस काठीकुंड विजयी रही. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में कुल आठ टीमो ने हिस्सा लिया था. क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में एक टीम छ: खिलाडियो के साथ निर्धारित छ: ओवर खेल सकती थी. इस प्रतियोगिता का उदघाटन् विधायक प्रतिनिधि जोन सोरेन ने फीता […]
प्रतिनिधि,काठीकुंडबाबा दानीनाथ स्पार्टिंग क्लब द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अंजनी वारिर्यस काठीकुंड विजयी रही. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में कुल आठ टीमो ने हिस्सा लिया था. क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में एक टीम छ: खिलाडियो के साथ निर्धारित छ: ओवर खेल सकती थी. इस प्रतियोगिता का उदघाटन् विधायक प्रतिनिधि जोन सोरेन ने फीता काट कर किया. फाईनल मुकाबले अंजनी वारिर्यस व आरडीएक्स के बीच खेला गया. टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंजनी के खिलाडियो ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. राहुल के 57 व छोटू के 49 रनो की बदौलत अंजनी वारिर्यस ने निर्धारित आवरो में 142 रन बनाए. जबावी पारी खेलने उतरी आरडीएक्स की टीम सभी विकेट खोकर सोलह आवरो में 120 रन ही बना पायी. राहुल को शानदार प्रर्दशन के लिए मैन आफ मैच व अनिल के मैन आफ द सीरिज का पूरस्कार दिया गया. जीतने वाली टीम को 1500 व ट्राफी और उपविजेता टीम को 1000 रू व ट्राफी प्रदान की गयी. मौके पर आयोजक समीति के कंचन घड्य,गजा,मोहन पंडा,रोहित कुमार,प्रेम,शष्ठि,रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे……………………………………………