अज्ञात चोरों ने घरों में की चोरी
प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव में अज्ञात चोरों ने कई घरों में चोरी कर ली है़ इस घटना की सूचना हंसडीहा थाना को दो गृह स्वामियों ने दी है़ सोने के बाद चोर चहारदीवारी फांद कर घर में घुस आये थे. इन चोरों ने मुख्य दरवाजा एवं पीछे का दरवाजा खोलकर घटना को […]
प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव में अज्ञात चोरों ने कई घरों में चोरी कर ली है़ इस घटना की सूचना हंसडीहा थाना को दो गृह स्वामियों ने दी है़ सोने के बाद चोर चहारदीवारी फांद कर घर में घुस आये थे. इन चोरों ने मुख्य दरवाजा एवं पीछे का दरवाजा खोलकर घटना को अंजाम दिया था. घर में रखे नगद रकम के अलावा कासा का लगभग तीस हजार का बरतन, कपड़ा, दो पैकेट चावल, एक पैकेट चना के साथ काफी समानों को चोरों ने चोरी कर ली़ इस संबंध में सुदर्शन बघौत एवं पलटू मंडल ने बयान देते हुये अज्ञात चोरों पर हंसडीहा थाना में मामला दर्ज कराया है़