संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने मंगलवार को दुमका पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उन्हें संगठनात्मक बिंदुओं पर कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में जिस तरह से लोकतंत्र को कलंकित किया गया था, उससे नेताओं से जनता का विश्वास उठ गया था, लेकिन आज नेता पर विश्वास कायम हुआ है. आज आम जनता देश की अर्थव्यवस्था से सीधे जुड़ गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के जीवन में सुरक्षा का ख्याल किया है और यह व्यवस्था की है कि सामान्य व्यक्ति भी पेंशन योजना का लाभ ले सके. पूर्ववर्ती सरकार बड़़े लोगों को लेकर चलती थी, लेकिन आज मोदी सरकार गरीबों को लेकर चल रही है. यही वजह है कि वही बड़े लोग आज सरकार पर अंगुली उठाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि 10 करोड़ कार्यकर्ताओं के जरिये केंद्र की सरकार जरूरतमंदों को अपनी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेगी. इसका असर आनेवाले दिनों में बखूबी दिखेगा. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नारा हर हाथ को काम, हर खेत को पानी भी धरातल पर उतारने की पहल हो रही है. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना इसी का एक अंग है. बैठक में यह सभी थे मौजूदबैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, केदार मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, विश्वनाथ नंदी, सतीश कुमार, सुरेश मुर्मू, विजय कुमार, जितेंद्र साह, बबलू मंडल, अजय पाठक आदि मौजूद थे.————-फोटो19-दुमका 72भाजपा कार्यकर्ताओं के संग बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने दुमका में की कार्यकर्ताओं संग बैठक// कहा: केंद्र व राज्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें कार्यकर्ता
संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने मंगलवार को दुमका पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उन्हें संगठनात्मक बिंदुओं पर कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में जिस तरह से लोकतंत्र को कलंकित किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement