बांंदरकोंदा में करंट लगने से चार मवेशी मरे
रानीश्वर. मसानजोर थाना क्षेत्र के बांदरकोंदा गांव के पास मंगलवार की दोपहर ग्यारह हजार के बिजली तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से बांदरकोंदा के पास हाई वोल्टेज बिजली तार खेत में पड़ा हुआ है़ विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से […]
रानीश्वर. मसानजोर थाना क्षेत्र के बांदरकोंदा गांव के पास मंगलवार की दोपहर ग्यारह हजार के बिजली तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से बांदरकोंदा के पास हाई वोल्टेज बिजली तार खेत में पड़ा हुआ है़ विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से दो गाय व दो बैल मारे गये. समय रहते इसे दुरुस्त कर लिया जाता तो शायद ये घटना नहीं होती.एमजी इंटर कॉलेज में नामांकन शुरूरानीश्वर. मयुराक्षी ग्रामीण इंटर कॉलेज रानीश्वर में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में नये छात्रों का नामांकन शुरू हो गया है़ इसकी जानकारी प्राचार्य ब्रजभूषण साहा ने दी़ श्री साहा ने बताया कि प्रत्येक संकाय में 385 छात्रों के लिए सीट निर्धारित है़