प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के मलुटी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गये हैं़ पुल में बने गड्ढे को ढकने के लिए डस्ट गिराया जा रहा है़ पथ के किनारे रखी निर्माणाधीन सामग्री को हटाने व समतल करने का काम किया जा रहा है़ मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश कुमार श्रीवास्तव को मोहुलपहाड़ी, शिकारीपाड़ा, सरसडंगाल, पिनरगडि़या आदि जगहों पर पथ के किनारे बनी अस्थायी दुकानों को हटाने का निर्देश देते देखा गया़ —————-फोटो 19 शिकारीपाड़ा 5———————-मलूटी. टंकी बनी शोभा की वस्तु प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलूटी के मौलिक्षा मंदिर के पास पर्यटन विभाग द्वारा 2006 में निर्मित टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है़ टंकी चालू नहीं रहने से यहां आने जाने वाले श्रद्घालुओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है़ मंदिर परिसर में एकमात्र चापाकल है़ मलूटी मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव कुमुद वरण राय ने बताया कि टंकी बनने के कुछ दिनों बाद टंकी में लगे मोटर तथा जेनेरेटर खराब होने के कारण पानी मिलना बंद हो गया है़ जिसका खामियाजा यहां आने वाले श्रद्घालुओं को भुगतना पड़ रहा है़ ——————फोटो 19 शिकारीपाड़ा 3——————
सीएम के प्रस्तावित दौरे को ले सड़क के भरे जा रहे गड्ढे
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के मलुटी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गये हैं़ पुल में बने गड्ढे को ढकने के लिए डस्ट गिराया जा रहा है़ पथ के किनारे रखी निर्माणाधीन सामग्री को हटाने व समतल करने का काम किया जा रहा है़ मंगलवार को पथ निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement