क्राईम// पेज-3//डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
दुमका कोर्ट. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर काठीजोरीया के समीप डंपर की चपेट में आने से 2 बाइक सवार घायल हो गये. घायल वसीम अकरम खिजुरीया एवं राजेश मिस्त्री हरणाकुंडी, डंगालपाड़ा का रहने वाला है. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां राजेश मिस्त्री का […]
दुमका कोर्ट. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर काठीजोरीया के समीप डंपर की चपेट में आने से 2 बाइक सवार घायल हो गये. घायल वसीम अकरम खिजुरीया एवं राजेश मिस्त्री हरणाकुंडी, डंगालपाड़ा का रहने वाला है. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां राजेश मिस्त्री का इलाज चल रहा है और वसीम अकरम को बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वसीम अकरम अपनी मां के लिए दवाई लाने राजेश के साथ बाइक में सवार होकर सिउड़ी जा रहा था.