पुुलिस संघ ने उपायुक्त को सौंपा पांच सूत्री मांगपत्र

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड ग्रामीण पुलिस संघ की बैठक मंगलवार को सामान्य शाखा के समक्ष ईश्वर हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीण पुलिस की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. जिसमें ग्रामीण पुलिस को अविलंब एसीपी व एमसीपी का लाभ देने, एक जनवरी से दी जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड ग्रामीण पुलिस संघ की बैठक मंगलवार को सामान्य शाखा के समक्ष ईश्वर हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीण पुलिस की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. जिसमें ग्रामीण पुलिस को अविलंब एसीपी व एमसीपी का लाभ देने, एक जनवरी से दी जाने वाली ग्रेड पे के एरियर राशि का भुगतान करने, गृह विभाग के आदेश पर थाने द्वारा ली जा रही बैक डियूटी कैदी स्कॉट, डाक डियूटी एवं अनावश्यक रूप से रात को थाना पर चौकीदारों को रखने पर अविलंब रोक लगाने, ग्रामीण पुलिस को झारखंड सरकार के आदेशानुसार थाना पर स्वयं उपस्थिति दर्ज करने के आदेश सख्ती से लागू कराये जाने एवं शिकारीपाड़ा थाना के चौकीदार व सरदार का बकाया वेतन वृद्धि का एरियर का भुगतान अविलंब कराने की मांग शामिल हैं. बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष मो निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष अजित पंडित, सचिव निरंजन कुमार, जिलाध्यक्ष मो फिरोज अंसारी, उपाध्यक्ष मदन राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस व चौकीदार उपस्थित थे. ……………………………….फोटो 19 दुमका 20 मांगपत्र सौंपने को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे पुलिस संघ के सदस्य.

Next Article

Exit mobile version