ओके…. झारखंड की पहली आदिवासी महिला राज्यपाल से लें प्रेरणा: पीके हेंब्रम
प्रतिनिधि, दुमका प्रथम आदिवासी महिला के राज्यपाल बनने पर गोटा भारोत सिदो कान्हू हुल बैसी द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय में पीके हेंब्रम की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. श्री हेंब्रम ने संताल परगना कॉलेज की छात्राओं को द्रौपदी मुर्मू से प्रेरणा लेने तथा नारी शक्ति एवं उच्च शिक्षा पर जोर देने की […]
प्रतिनिधि, दुमका प्रथम आदिवासी महिला के राज्यपाल बनने पर गोटा भारोत सिदो कान्हू हुल बैसी द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय में पीके हेंब्रम की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. श्री हेंब्रम ने संताल परगना कॉलेज की छात्राओं को द्रौपदी मुर्मू से प्रेरणा लेने तथा नारी शक्ति एवं उच्च शिक्षा पर जोर देने की बात कही. उन्होंने छात्राओं को अमर सिदो कान्हू फूलो झानों के वीरता का इतिहास एवं बलिदान से सभी को परिचित कराया. संताल हुल के फलस्वरूप संताल परगना का निर्माण किया गया था. साथ ही एसपीटी एक्ट, पांचवीं एवं छठवीं अनुसूची के विषय पर भी विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला का संचालन सुलेमान मरांड ने किया. जबकि कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्रेंतयुस हांसदा, दिना टुडू, गंगाधर राय का सहयोग सराहनीय रहा. ………………………फोटो 19 दुमका 23 व 24कार्यशाला को संबोधित करते अध्यक्ष व उपस्थित छात्राएं. ……………………….