क्राईम// पेज-3// शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी न्यायालय में हुए उपस्थित

प्रतिनिधि, दुमका कोर्टशराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी मंगलवार को दुमका के सीजेएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र के अदालत में हाजिर हुए. पीसीआर नंबर 266/10 पुष्पा देवी बनाम योगेन्द्र तिवारी मामले में वह झारखंड उच्च न्यायालय से 29 ़जून ़2011 से अग्रिम जमानत पर हैं. न्यायालय ने उन्हें सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. वह मेसर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

प्रतिनिधि, दुमका कोर्टशराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी मंगलवार को दुमका के सीजेएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र के अदालत में हाजिर हुए. पीसीआर नंबर 266/10 पुष्पा देवी बनाम योगेन्द्र तिवारी मामले में वह झारखंड उच्च न्यायालय से 29 ़जून ़2011 से अग्रिम जमानत पर हैं. न्यायालय ने उन्हें सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. वह मेसर्स मेहर डिवेंलपरर्स वाईन शॉप के मालिक हैं और उसी शराब दुकान में पुष्पा देवी का बेटा जय कुमार तिवारी सेल्समैन का काम करता था. आरोप है कि जय कुमार तिवारी उनके शराब दुकान से 86,770 रुपये लेकर फरार हो गया था जिसको लेकर उनके मैनेजर ने दुमका नगर थाना में भादवि की धारा 82/10 दिनांक 01़06़10 को भादवि की धारा 406 और 379 के तहत मामला दर्ज करवाया था. कोर्ट में उन्हें इसी आधार पर अग्रिम जमानत मिली हुई है. न्यायालय से निकलने के बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर डंगालपाड़ा के टिंकु पाल से झड़प हो गई. योगेंद्र तिवारी ने टिंकु पाल पर आरोप लगाया कि वह अपने भाई व अन्य के द्वारा बराबर जान मारने की धमकी दिया करता है.

Next Article

Exit mobile version