मजदूरों से पंजियन के नाम पर पैसा एठने वाले कार्यकर्ता पर होगी कार्रवाई
असंगठित मजदूरों का पंजियन हो रहा नि:शुल्कप्रतिनिधि, दुमकाभारतीय मजदूर संघ की बैठक जरमुंडी प्रखंड स्थित बेगनथारा गांव के उद्योग केंद्र भवन में जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मजदूरों को बिचौलियों से बचने एवं मजदूरों के पंजियन कराने में किसी को पैसा नहीं देने की सलाह दी गई. जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने […]
असंगठित मजदूरों का पंजियन हो रहा नि:शुल्कप्रतिनिधि, दुमकाभारतीय मजदूर संघ की बैठक जरमुंडी प्रखंड स्थित बेगनथारा गांव के उद्योग केंद्र भवन में जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मजदूरों को बिचौलियों से बचने एवं मजदूरों के पंजियन कराने में किसी को पैसा नहीं देने की सलाह दी गई. जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित मजदूरों का पंजियन अभी नि:शुल्क हो रहा है. जिसमें मजदूरों का स्वास्थ्य बीमा कार्ड, एक लाख रुपये का जीवन बीमा एवं दुर्घटना होने पर मिलने वाले लाभों को बताया. जिसमें जरमुंडी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किरण बाला ने भी मजदूरों को संबोधित किया. जरमुंडी प्रखंड के कुछ गांवों के मजदूरों ने संघ के एक कार्यकर्ता किंकर शर्मा द्वारा मजदूरों से पंजियन कराने के नाम पर पैसा ेऐठने और पैसा नहीं देने पर लाभ से वंचित कर देने की शिकायत की है. इस पर संघ द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किंकर शर्मा पर संगठन द्वारा प्रदेश कमेटी को सूचना देकर उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपाध्यक्ष कपिल देव मिस्त्री, प्रखंड संयोजक ब्रह्मदेव शर्मा, नकुल ततवा, लीला देवी, वीणा देवी, भूपाल राय सहित बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे. ………………………………………फोटो 20 दुमका मिटिंग बैठक करते भामस के सदस्य. ……………………………………..