क्राईम// दहेज प्रताड़ना मामले में पति गिरफ्तार
रामगढ़. थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की यशोदा देवी ने अपने पति प्रमोद पंडित पर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने के मामले में दुमका न्यायालय में पीसीआर केस दर्ज कराया था. न्यायालय के आदेश पर रामगढ़ थाना ने कांड संख्या 134/15 में दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते आरोपित पति प्रमोद पंडित को गोड्डा […]
रामगढ़. थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की यशोदा देवी ने अपने पति प्रमोद पंडित पर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने के मामले में दुमका न्यायालय में पीसीआर केस दर्ज कराया था. न्यायालय के आदेश पर रामगढ़ थाना ने कांड संख्या 134/15 में दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते आरोपित पति प्रमोद पंडित को गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.