रानीश्वर में 850 लंबित इंदिरा आवास का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण
रानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वर्ष 2009-10 से लंबित 850 इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है़ इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ कौशल कुमार ने बताया कि जो लाभुक लंबे समय से इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया था़ वैसे लाभुकों को नोटिस किया गया था़ लाभुकों […]
रानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वर्ष 2009-10 से लंबित 850 इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है़ इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ कौशल कुमार ने बताया कि जो लाभुक लंबे समय से इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया था़ वैसे लाभुकों को नोटिस किया गया था़ लाभुकों को नोटिस किये जाने के बाद 850 अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है़ शेष अपूर्ण इंदिरा आवास का निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लाभुकों को पुन: नोटिस भेजा जायेगा़