ओके :: भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष : साक्षी दीदी
प्रतिनिधि, रामगढ़ भागवत के श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके बगैर मोक्ष प्राप्त करना असंभव है. यह बातें रामगढ़ बाजार में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में अपने प्रवचन के दौरान साध्वी साक्षी दीदी ने कही. उन्होंने परीक्षित जी जन्म प्रसंग नारद जी का पूर्ण चरित्र की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि […]
प्रतिनिधि, रामगढ़ भागवत के श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके बगैर मोक्ष प्राप्त करना असंभव है. यह बातें रामगढ़ बाजार में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में अपने प्रवचन के दौरान साध्वी साक्षी दीदी ने कही. उन्होंने परीक्षित जी जन्म प्रसंग नारद जी का पूर्ण चरित्र की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि सभी प्राणी कलयुग चक्र में जी रहे हैं. इसी कलयुग में संकट से मोक्ष की प्राप्ति का एक मात्र साधन भागवत श्रवण है. इस अवसर पर जामा विधायक सीता सोरेन भी देर शाम श्रीमदभागवत यज्ञ में पहंची और प्रवचन का श्रवण किया. ……………………………………फोटो 20 रामगढ़ 1 यज्ञ में प्रवन देती साध्वी साक्षी दीदी…………………………………….