ओके ::: बनने के कुछ महीनों बाद उखड़ने लगी सड़क

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के नयाडीह से गांव से मकडाचापड़ तक सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है. पौने तीन किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क के निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी बोर्ड लगा कर सिर्फ खानापूर्ति की की गयी है. सूचना पट्ट पर न तो सड़क की दूरी, न मजदूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के नयाडीह से गांव से मकडाचापड़ तक सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है. पौने तीन किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क के निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी बोर्ड लगा कर सिर्फ खानापूर्ति की की गयी है. सूचना पट्ट पर न तो सड़क की दूरी, न मजदूरी दर न ही कार्य की प्राक्कलन राशि का जिक्र किया गया है. नयाडीह गांव के ग्रामीणों ने पूर्व में भी सड़क निर्माण के क्रम में घटिया निर्माण कार्य का हवाला देते हुए काम को बंद करा दिया था. पर दबंगई दिखाते हुए संवेदक कंपनी ने सड़क का निर्माण किया गया है. नयाडीह के ग्रामीण होपना किस्कू, विमल सोरेन सहित अन्य ने बताया कि गांव में बनी पीसीसी निम्न गुणवत्ता वाली है. अभी से ही सड़क उखड़ने लगी है. कुछ दिनों पहले फिर से पीसीसी पर दोबारा सीमेंट लगाया गया है. पक्की सड़क अभी से ही उखड़ने लगी है. ग्रामीणो ने सड़क निर्माण को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.——————–फोटो 20 डीएमके काठीकुंड 1पीएमजीएसवाई के तहत नयाडीह से मकडाचापड तक बनी सडक जो अभी से उखडने लगी

Next Article

Exit mobile version