प्रशिक्षणार्थियों को अंक पत्र वितरित

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड संसाधन केंद्र काठीकुंड में कार्यक्रम का आयोजन कर सत्र 2012-14 के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों के बीच अंक पत्र वितरित किये गये. इसकी अध्यक्षता बीइइओ सह केंद्र को-ऑर्डीनेटर सुरेंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से सत्र में कुल 45 शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों में 33 ने प्रथम स्थान प्राप्त किये. पूरे अध्ययन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड संसाधन केंद्र काठीकुंड में कार्यक्रम का आयोजन कर सत्र 2012-14 के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों के बीच अंक पत्र वितरित किये गये. इसकी अध्यक्षता बीइइओ सह केंद्र को-ऑर्डीनेटर सुरेंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से सत्र में कुल 45 शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों में 33 ने प्रथम स्थान प्राप्त किये. पूरे अध्ययन केंद्र में बैंच के मार्शल अंसारी ने 1199 अंक लाकर पहला स्थान, संदीप कुमार ने 1195 अंक लाकर दूसरा स्थान, मो कलाम अंसारी ने 1185 अंक लाकर तीसरा स्थान, सूरज कुमार मरांडी ने 1175 अंक लाकर चौथा स्थान व 1168 अंक लाकर मो महबूब आलम पांचवें स्थान पर रहे. श्री हेंब्रम ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को अंक प्रदान करते हुए बधाई दी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो नजीजूल हक, हिमांशु शेखर गोराई, राजीव कमल, दिनेश मरांडी, बुद्धदेव दे, उज्ज्वल कुमार साह आदि मौजूद थे.————————फोटो21 डीएमके काठीकुंड 1

Next Article

Exit mobile version