ओके… ऑटो से बच्चे सहित महिला गिरी
हंसडीहा . हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बनियार गांव के समीप स्पीड ब्रेकर पर ऑटो में सवार एक महिला चार माह के बच्चे के साथ गिर गयी़ घटना के बाद ऑटो चालक बांकी यात्रियों को लेकर भाग गया. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने हंसडीहा थाना को दी़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सरैयाहाट थाना अंतर्गत मटिहानी […]
हंसडीहा . हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बनियार गांव के समीप स्पीड ब्रेकर पर ऑटो में सवार एक महिला चार माह के बच्चे के साथ गिर गयी़ घटना के बाद ऑटो चालक बांकी यात्रियों को लेकर भाग गया. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने हंसडीहा थाना को दी़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सरैयाहाट थाना अंतर्गत मटिहानी गांव की घायल महिला रंजु देवी को इलाज के लिये सरैयाहाट अस्पताल पहुंचाया़ इस घटना में हंसडीहा पुलिस द्वारा घटना स्थल से बिना नंबर के ऑटो को जब्त करते हुए मामला दर्ज किया़