विधायक नीधि से बनाये गये यात्री शेड पर दबंगों का अवैध कब्जा
प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड के गोड्डा दुमका सड़क मार्ग के पथरीया गांव आरईओ सड़क के किनारे एक साल पहले जामा विधायक सीता सोरेन विधायक निधि से 2 लाख रुपये की लागत से बनाये गये यात्री शेड पर दबंगों ने अवैध कब्जा जमाकर रखा है. निर्माण के चार महीने के बाद से ही गोविंदपुर के दबंग व्यक्ति […]
प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड के गोड्डा दुमका सड़क मार्ग के पथरीया गांव आरईओ सड़क के किनारे एक साल पहले जामा विधायक सीता सोरेन विधायक निधि से 2 लाख रुपये की लागत से बनाये गये यात्री शेड पर दबंगों ने अवैध कब्जा जमाकर रखा है. निर्माण के चार महीने के बाद से ही गोविंदपुर के दबंग व्यक्ति द्वारा पुआल व जलावन की लकड़ी रखकर शेड को अपने कब्जे में रखा है. जिसके कारण गोविंदपुर, जोगीया, जवारी आदि गांवों के लोगों को दुमका व रामगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है. आम दिनों में तो लोगों को परेशानी नहीं होती है, लेकिन गरमी व बरसात के दिनों में बस के इंतजार में बैठे लोगों को काफी समस्या होती है. स्थानीय लोगों ने बीडीओ से अविलंब यात्री शेड को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है. बीडीओ ने बताया है कि अवैध कब्जा गलत है, इसकी जांच करायी जायेगी और इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. ……………………………..फोटो 21 रामगढ़ 1 यात्री शेड में रखा पुआल व लकड़ी. …………………………….