ओके… त्रुटि रहित हो मतदाता सूची: रघुवंश
काठीकुंड . एनइआरपीएटी को लेकर बीएलओ की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में हुई. बैठक में बीसीओ रघुवंश कुमार भारती ने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने, एक ही जगह नाम सुनिश्चित करने का निर्देश बीएलओ को दिया.———————नियमित हो लोक शिक्षा केंद्र: बीइइओप्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड साक्षरता कार्यालय में साक्षरता प्रेरकों की मासिक बैठक […]
काठीकुंड . एनइआरपीएटी को लेकर बीएलओ की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में हुई. बैठक में बीसीओ रघुवंश कुमार भारती ने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने, एक ही जगह नाम सुनिश्चित करने का निर्देश बीएलओ को दिया.———————नियमित हो लोक शिक्षा केंद्र: बीइइओप्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड साक्षरता कार्यालय में साक्षरता प्रेरकों की मासिक बैठक बीइइओ सह सचिव सुरेंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. लोक शिक्षा केंद्र का संचालन अनियमित मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात श्री हेंब्रम ने कही. भीटी प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद निरक्षरों को साक्षर करने के लिए संबंधित सामग्री लोक शिक्षा केंद्रों में उपलब्ध करा दी गयी है. यह जानकारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अताउल अंसारी ने दी. मौके पर प्रखंड के सभी साक्षर प्रेरकों ने विगत 22 माह से मानदेय न मिलने के कारण हो रही समस्याओं से बीइइओ को अवगत कराया. मौके पर प्रखंड उपप्रमुख सामुएल मुर्मू, प्रेरक कालो मंडल, सिमन हेंब्रम, कल्पना मुर्मू, शांति सोरेन, जेबनेश सोरेन, शंभु पाल आदि मौजूद थे.