दो सीआरपी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

रामगढ़ : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे दो सीआरपी प्रियरंजन दास व शिवलाल रवानी को ग्रामीणों ने स्कूल में चल रहे कु व्यवस्था के खिलाफ दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा. बाद में बीइइओ रंजीत चौधरी के स्कूल पहुंचने पर मामला शांत हुआ. उक्त स्कूल में रानीडीह स्कूल के शिक्षक उमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:49 AM
रामगढ़ : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे दो सीआरपी प्रियरंजन दास व शिवलाल रवानी को ग्रामीणों ने स्कूल में चल रहे कु व्यवस्था के खिलाफ दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा.
बाद में बीइइओ रंजीत चौधरी के स्कूल पहुंचने पर मामला शांत हुआ. उक्त स्कूल में रानीडीह स्कूल के शिक्षक उमेश पंडित को डिप्टेशन में लखनपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित किया गया था. उक्त शिक्षक द्वारा छात्रवृत्ति में घोटाला के अलावा लगातार एमडीएम बाधित रखने के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित थे. ग्रामीण उमेश पंडित को मध्य विद्यालय लखनपुर से हटाकर उसे अपने मूल विद्यालय रानीडीह में स्थानातंरण करने, नये सरकारी शिक्षक को लखनपुर में पदस्थापित करने एवं माता समिति व एसएमसी अध्यक्ष को बदलने की मांग कर रहे थे.
लेकिन बीइइओ श्री चौधरी ने अपने आदेश में उमेश पंडित को उसके मूल विद्यालय रानीडीह भेज दिया, यही वजह है कि पिछले एक महीने से लखनपुर मध्य विद्यालय बगैर सचिव के चल रहा था. जैसे ही ही दोनों सीआरपी आये ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. खबर पर बीइइओ रंजीत चौधरी द्वारा ग्रामीणों की मांग पर लखनपुर स्कूल में नये सरकारी शिक्षक सोमलाल टुडू को प्रतिनियुक्त करने के अलावा माता समिति के पुराने संयोजिका मीरा देवी को हटाकर नयी संयोजिका को प्रतिनियुक्त कराया और एसएमसी का पुनर्गठन कर राजेश मंडल को नया अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों सीआरपी को मुक्त कर दिया.
मौके पर पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र साह, ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version