सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन रेस
रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था 23 मई को दुमका पहुंचेंगे सीएम रघुवर दास दुमका : सीएम के आगमन के दौरान दुमका में चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित मलुटी पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री के मलूटी में रात्रि विश्रम एवं अन्य कार्यक्रम की […]
रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
23 मई को दुमका पहुंचेंगे सीएम रघुवर दास
दुमका : सीएम के आगमन के दौरान दुमका में चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित मलुटी पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री के मलूटी में रात्रि विश्रम एवं अन्य कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास 23 मई को अपराह्न् 3:30 बजे संताल परगना के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे.
मौके पर मुख्य सचिव सहित समीक्षा किये जाने वाले विभागों के प्रधान सचिव-सचिव उपस्थित रहेंगे. समाज कल्याण, महिला बाल विकास, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य, कल्याण, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य, राजस्व एवं भूमि सुधार, पशुपालन एवं मत्स्य एवं मानव संसाधन विकास विभाग के संताल परगना प्रमंडल में कार्यान्वित किये जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.