कैम्पस// आइटी सचिव पहुंचे इंजीनियरिंग कॉलेज, कई दिशा निर्देश भी दिये

संवाददाता, दुमकासूचना प्रोद्यौगिकी विभाग के सचिव ने शुक्रवार को टेक्न ो इंडिया द्वारा संचालित अभियंत्रण महाविद्यालय पहुंचकर कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. सचिव ने वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ कक्षाओं, पुस्तकालय एवं छात्रावास का भी निरीक्षण किया. उन्होंने महिला पॉलिटेकनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:08 PM

संवाददाता, दुमकासूचना प्रोद्यौगिकी विभाग के सचिव ने शुक्रवार को टेक्न ो इंडिया द्वारा संचालित अभियंत्रण महाविद्यालय पहुंचकर कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. सचिव ने वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ कक्षाओं, पुस्तकालय एवं छात्रावास का भी निरीक्षण किया. उन्होंने महिला पॉलिटेकनिक व तारामंडल के लिए स्थल चयन के लिए भी निरीक्षण किया, जो पॉलिटेकनिक परिसर में ही बनना है. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सचिव को बताया कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा लेने का लिए परीक्षा प्रपत्र भरने को ले कर सिदो कान्हू मुर्मू विश्व विद्यालय द्वारा तिथि घोषित कर दी है जबकि दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू भी नहीं हुई थी. ऐसे में अभियंत्रण जैसे विषय के छात्रों को भविष्य अधर में लटक जायेगा. सचिव ने कॉलेज में पूर्व के वादे के अनुसार अन्य सुविधाओं को लेकर कॉलेज के स्थानीय प्रबंधक से बात की.——————-फोटोकैम्पस-इंजीनियरिंग कॉलेज——————

Next Article

Exit mobile version