क्राईम// पेज-3// 20 टन कोयला ट्रक के साथ तीन गिरफ्तार// नहीं रुक रहा कोयला का अवैध उत्खनन एवं कारोबार
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लुटियापहाड़ में कई वर्षों से अवैध कोयला उत्खनन का कारोबार अनवरत जारी है. हिजला पूर्वी प्रक्षेत्र दुमका के ठप परिसर बांसपहाड़ी के वनरक्षी ने लुटियापहाड़ में अवैध रूप से सरकारी वन भूमि से कोयला खनन एवं निष्कासन कर ट्रक पर लोड 20 टन कोयला के साथ तीन लोग जामताड़ा […]
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लुटियापहाड़ में कई वर्षों से अवैध कोयला उत्खनन का कारोबार अनवरत जारी है. हिजला पूर्वी प्रक्षेत्र दुमका के ठप परिसर बांसपहाड़ी के वनरक्षी ने लुटियापहाड़ में अवैध रूप से सरकारी वन भूमि से कोयला खनन एवं निष्कासन कर ट्रक पर लोड 20 टन कोयला के साथ तीन लोग जामताड़ा नाला क्षेत्र टेसजुरिया के ट्रक चालक शेख जलाल, पश्चिम बंगाल राज नगर थाना क्षेत्र शंकर मुडीही के खलासी सुनील हेंब्रम और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सानाढाव के समीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि मौके से शिकारीपाड़ा खाड़कदमा के मो कलीमुद्दीन अंसारी, कोल्हाबदार के मतलेब अंसारी, गणेशपुर के मोकिम मियां और सोनाढाव के खुर्शीद मियां भाग निकले. वनरक्षी धीरज रविदास ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में वन अधिनियम की धारा 33, 41, 42 और 52 के तहत शेख जलाल, सुनील सोरेन, समीम अंसारी, मुहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी, मतलेब मियां, मोकिम मियां और खुरशीद मियां के विरुद्ध ओसीआर केस दर्ज कराया है.