दुमका से रामपुरहाट तक सीधी रेल सेवा का परिचालन शीघ्र

डीआरएम पहुंचे दुमका रेलवे स्टेशन, की पदाधिकारियों के साथ बैठकसंवाददाता, दुमकादुमका से रामपुरहाट तक सीधी रेल सेवा तथा रामपुरहाट होते हुए कोलकाता तक रेल परिचालन शीघ्र शुरू होने वाला है. इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू कराने को लेकर शुक्रवार को आसनसोल डिवीजन के डीआरएम विजय सहगल दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे और पदाधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 11:06 PM

डीआरएम पहुंचे दुमका रेलवे स्टेशन, की पदाधिकारियों के साथ बैठकसंवाददाता, दुमकादुमका से रामपुरहाट तक सीधी रेल सेवा तथा रामपुरहाट होते हुए कोलकाता तक रेल परिचालन शीघ्र शुरू होने वाला है. इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू कराने को लेकर शुक्रवार को आसनसोल डिवीजन के डीआरएम विजय सहगल दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि दुमका से रामपुरहाट रूट पर शीघ्र ही रेलगाड़ी चलायी जायेगी. शिकारीपाड़ा से पिनगडि़या तक की खामियां हुईं दूरपूर्व में इस रेल लाइन में शिकारीपाड़ा से पिनगडि़या तक का सीएसआर किया गया था. जिसमें रेलवे टै्रक पर कई तरह की खामियां पायी गयी थी. उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों ने बैठक में उन्हें जानकारी दी है कि उन सभी खामियों को दूर कर लिया गया है. डीआरएम ने रेलवे स्टेशन में टे्रनों की साफ-सफाई के लिए शीघ्र ही पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार की ओर से रेलवे स्टेशन को पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. लंबी दुरियों की रेलगाडि़यों को आवश्यक पानी उपलब्ध कराने के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने का काम पूरा हो चुका है. बैठक के बाद उन्होंने दुमका रेलवे स्टेशन में स्थित शौचालय, कमरों व पेयजल की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधन श्रीप्रकाश मौजूद थे.——————-फ ोटो-22 दुमका 76/77——————-दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम विजय सहगल.

Next Article

Exit mobile version