सीएम//… और डीसी चौक पर रुक गया सीएम का काफिला, देखी सड़क

संवाददाता, दुमकाराजभवन से श्री अग्रसेन भवन जाने के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला अचानक रुक गया. सीएम ने काफिला रुकवाकर सड़क की जानकारी ली. उन्होंने रोड के किनारे किनारे चल रहे चौड़ीकरण एवं उसपर लगवाये जा रहे पेवमेंट की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों से भी बातचीत की. —————-आज निकलेंगे औचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 11:05 PM

संवाददाता, दुमकाराजभवन से श्री अग्रसेन भवन जाने के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला अचानक रुक गया. सीएम ने काफिला रुकवाकर सड़क की जानकारी ली. उन्होंने रोड के किनारे किनारे चल रहे चौड़ीकरण एवं उसपर लगवाये जा रहे पेवमेंट की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों से भी बातचीत की. —————-आज निकलेंगे औचक निरीक्षण मेंशनिवार को ही सीएम का किसी योजना का औचक निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय था, पर पदाधिकारियों के साथ चली लंबी समीक्षात्मक बैठक के कारण वे निरीक्षण के लिए नहीं निकल सके. पूरी संभावना है कि सीएम रविवार को औचक निरीक्षण करेंगे.—————–सीएम का आज का कार्यक्रम|9 बजे: मलुटी से दुमका के लिए प्रस्थान.|11 बजे: संताल परगना की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम एवं परंपरागत ग्राम प्रधान तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक|2.30 बजे: लिट्टीपाड़ा के लिए प्रस्थान|5.00 बजे : दुमका वापसी एवं रात्रि विश्राम——————–23-दुमका-सीएम-रोड——————-

Next Article

Exit mobile version