पांच साल में बदलेगा संप

आनंद जायसवाल दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगले पांच साल में संताल परगना की तसवीर और तकदीर को बदल देंगे. श्रीअग्रसेन भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रमंडलीय बैठक में उन्होंने कहा कि संताल परगना की विकास हमारी जिम्मेवारी है. पांच साल में उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:17 AM
आनंद जायसवाल
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगले पांच साल में संताल परगना की तसवीर और तकदीर को बदल देंगे. श्रीअग्रसेन भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रमंडलीय बैठक में उन्होंने कहा कि संताल परगना की विकास हमारी जिम्मेवारी है. पांच साल में उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बना था, तो उसका उद्देश्य संताल परगना को शोषण से मुक्ति दिलाने की भी थी. उम्मीद थी कि विकास के द्वारा खुलेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ. हमें इसे बदलना है.
उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता को भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बनाया है, वे उस जिम्मेदारी को निभायेंगे. उन्होंने कहा कि संताल परगना के विकास के लिए कार्यकर्ताओं में तड़प, जुनून और गंभीरता होनी चाहिए. हमारे पास प्राकृतिक और मानव संपदा दोनो ही उपलब्ध है, फिर भी हम क्यों गरीब है? यह हमें सोचना होगा. इस क्षेत्र के गांवों में आज भी अंधेरा है.
पीने को पानी नहीं है. महिलाओं के शरीर पर कपड़े नहीं है. 18 हजार बच्चे स्कूल नहीं जाते. कार्यकर्ताओं में सेवा की भावना जगाने का उन्होंने आह्वान किया और कहा कि हम राजनीति में क्यों आये हैं, कुछ पाने या कुछ करने के लिए.
शिक्षा हो या स्वास्थ्य. हमें काम करना होगा. कर्तव्य निभाना होगा. हम गरीब के आंसू पोछेंगे, तो ईश्वर आशीर्वाद देंगे. हमारी नीयत ठीक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में 14 वर्ष अव्यवस्था में गुजरा. व्यवस्थित करने में थोड़ा वक्त लगेगा. हमारा वादा है कि एक साल में बदलता हुआ झारखंड दिखेगा.
पहुंचे थे मंत्री, विधायक व प्रमुख कार्यकर्ता : इस प्रमंडलीय बैठक में कल्याणमंत्री डॉ लोईस मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, विधायक रघुनंदन मंडल, अनंत ओझा एवं ताला मरांडी, पूर्व विधायक सत्यानंद झा, सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बैठक में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बात व क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं रखी.

Next Article

Exit mobile version