मलूटी से संजीत मंडल
देर शाम जब जनसंवाद कार्यक्रम शुरू हुआ तो वहां अव्यवस्था ही अव्यवस्था थी. न ग्रामीणों के बैठने की व्यवस्था थी और न ही माइक की अच्छी व्यवस्था थी. एक छोटे से बॉक्स के सहारे जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. कोई किसी की सुन नहीं रहा था. बोलने वालों में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष व कई पदाधिकारी ही आगे थे. कुछ ग्रामीणों को मौका मिला लेकिन अधिकांश ग्रामीण व महिलाएं माइक व वहां की अव्यवस्था के कारण बोल नहीं पाये.
चार-पांच लोगों ने ही मुख्यमंत्री से संवाद किया
एक ग्रामीण समीर कुमार साहा जो बंगाली भाषा में बात कर रहे थे, उन्होंने कहा कि यहां घूमने तो बहुत सीएम आये हैं. कई सीएम को घोषणा करते हुए सुने. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आये हैं, रात को यहां रूकेंगे. अच्छी बात है. पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने मलूटी में रात बितायी है. हम लोगों ने अपनी समस्या रख दी है. लेकिन क्या इस रात में जो वादे मुख्यमंत्री ने किये हैं, इसकी सुबह कभी आयेगी.