सेविका, सहायिका, एएनएम व स्टाफ नर्स को मिला नियुक्ति पत्र

दुमका : प्रमंडल के आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, एएनएम, परंपरागत ग्राम प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आउटडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम ने दर्जनों लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसमें 3 सेविका कोकिला हेंब्रम, प्रमिला सेरेन एवं सुनीता मरांडी, 2 सहायिका अंगुरा दासी व नीरोजनी किस्कू, 10 एएनएम क्रमश: प्रीति कुमारी, बबिता हेम्ब्रम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
दुमका : प्रमंडल के आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, एएनएम, परंपरागत ग्राम प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आउटडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम ने दर्जनों लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
इसमें 3 सेविका कोकिला हेंब्रम, प्रमिला सेरेन एवं सुनीता मरांडी, 2 सहायिका अंगुरा दासी व नीरोजनी किस्कू, 10 एएनएम क्रमश: प्रीति कुमारी, बबिता हेम्ब्रम, सिम्मी कुमारी, संतोषिनी मुमरू, सुष्मिता हांसदा, बिनीता मुमरू, एसलीना मुमरू, बिटीमय किस्कू, प्रमीला कुमारी, रंजू भारती, 4 स्टाफ नर्स मीना किस्कू, कुमारी रूपम, हेलेना टुडू, सरिता किस्कू, 2 ब्लॉक डाटा मैनेजर ज्योतिका सोरेन, रजनीश किस्कू, 1 कांउसेलर एआरएसएच मोनिका कुमारी, एक आयुष फार्मासिस्ट विनय कुमार शर्मा को नियुक्ति पत्र दिया गया.
साथ ही 10 लाभुकों को वनाधिकार पट्टा एवं 5 नि:शक्तों इन्दर कुमार गुप्ता, मो तथार, जयंती कुमारी, रामजीत मरांडी, उज्ज्वल कुमार भुई को ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >