दुमका : सीएम रघुवर दास ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को 1 लाख रुपये का जीवन बीमा किया जायेगा. एक माह के भीतर बीमा कंपनियों से वार्ता कर इसे लागू कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि श्रम विभाग द्वारा अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना होने पर 1़5 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए पलायन करने से पूर्व पंचायत में प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण कराया जायेगा.
सीएम ने यह बात आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, एएनएम, परंपरागत ग्राम प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आउटडोर स्टेडियम में कही. यहां आयोजित जनसंवाद में सीएम ने ग्राम प्रधानों, सेविका, सहायिका, एएनएम आदि की समस्याओं को सुना. सबने अपने दु:ख-दर्द से रू-ब-रू कराया. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास में घूस मांगने वालों की गरीबों की आह लगेगी.
वहीं समारोह में स्वागत संबोधन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया तथा आयुक्त फिदेलिस टोप्पो, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, भीम सिंह आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन कुमार ने किया.
मेरी कथनी करनी में नहीं होगा अंतर
सीएम ने कहा कि मेरी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा. सुशासन और विकास मेरा ध्येय है और राजनीति में मैं व्यवस्था में बदलाव के लिए आया हूं. संताल परगना की बदहाली दूर होगी. सत्ता में मैं मेवा खाने नहीं बल्कि अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने आया हूं.