ओके… पहलवानों का दल जमशेदपुर रवाना हुए
दुमका . ट्रायल प्रतियोगिता में चुने गये प्रतिभागी पहलवान कोच उत्तम कुमार व टीम मैनेजर आयुष तिवारी की देख-रेख में जमशेदपुर के लिए रविवार को रवाना हुए. कोच श्री कुमार ने बताया कि 25 व 26 मई को भारतीय शैली कुश्ती से बृज मंगल सिंह अखाड़ा में अलग-अलग राज्यों के पहलवानों के साथ भिड़ेंगे. जिसमें […]
दुमका . ट्रायल प्रतियोगिता में चुने गये प्रतिभागी पहलवान कोच उत्तम कुमार व टीम मैनेजर आयुष तिवारी की देख-रेख में जमशेदपुर के लिए रविवार को रवाना हुए. कोच श्री कुमार ने बताया कि 25 व 26 मई को भारतीय शैली कुश्ती से बृज मंगल सिंह अखाड़ा में अलग-अलग राज्यों के पहलवानों के साथ भिड़ेंगे. जिसमें दुमका से सराफत अंसारी, बिनीत कुमार सिंह, प्रिंस राज सिंह, जयंत दास, महताब अंसारी, रोहित सोरेन, अमन जमुअर, पिंटू रजक, विकास ठाकु र, सोनू सिंह, प्रकाश कुमार, श्रवण कुमार एवं महेश कुमार थे.