सीएम-3//सेविका, सहायिका, एएनएम व स्टाफ नर्स को मिला नियुक्ति पत्र

संवाददाता, दुमकाप्रमंडल के आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, एएनएम, परंपरागत ग्राम प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आउटडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम ने दर्जनों लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसमें 3 सेविका कोकिला हेंब्रम, प्रमिला सेरेन एवं सुनीता मरांडी, 2 सहायिका अंगुरा दासी व नीरोजनी किस्कू, 10 एएनएम क्रमश: प्रीति कुमारी, बबिता हेम्ब्रम, सिम्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:06 PM

संवाददाता, दुमकाप्रमंडल के आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, एएनएम, परंपरागत ग्राम प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आउटडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम ने दर्जनों लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसमें 3 सेविका कोकिला हेंब्रम, प्रमिला सेरेन एवं सुनीता मरांडी, 2 सहायिका अंगुरा दासी व नीरोजनी किस्कू, 10 एएनएम क्रमश: प्रीति कुमारी, बबिता हेम्ब्रम, सिम्मी कुमारी, संतोषिनी मुर्मू, सुष्मिता हांसदा, बिनीता मुर्मू, एसलीना मुर्मू, बिटीमय किस्कू, प्रमीला कुमारी, रंजू भारती, 4 स्टाफ नर्स मीना किस्कू, कुमारी रूपम, हेलेना टुडू, सरिता किस्कू, 2 ब्लॉक डाटा मैनेजर ज्योतिका सोरेन, रजनीश किस्कू, 1 कांउसेलर एआरएसएच मोनिका कुमारी, एक आयुष फार्मासिस्ट विनय कुमार शर्मा को नियुक्ति पत्र दिया गया. साथ ही 10 लाभुकों को वनाधिकार पट्टा एवं 5 नि:शक्तों इन्दर कुमार गुप्ता, मो तथार, जयंती कुमारी, रामजीत मरांडी, उज्ज्वल कुमार भुई को ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर वितरण किया गया.——————–24-दुमका-75—————-

Next Article

Exit mobile version