क्राईम// सेविका ने की रंगदारी मांगने की शिकायत

प्रतिनिधि, काठीकुंडआंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने थाना में आवेदन देकर रंगदारी मांगने व देने से इनकार करने पर सरकारी कागजात फाड़ देने एवं आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ने शिकायत की है़ मामला बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत घासीपुर आंगनबाड़ी केंद्र का है़ सेविका बसंती टुडू केंद्र में 10 वर्षों से सेविका के रूप में कार्यरत हैं़ सेविका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडआंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने थाना में आवेदन देकर रंगदारी मांगने व देने से इनकार करने पर सरकारी कागजात फाड़ देने एवं आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ने शिकायत की है़ मामला बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत घासीपुर आंगनबाड़ी केंद्र का है़ सेविका बसंती टुडू केंद्र में 10 वर्षों से सेविका के रूप में कार्यरत हैं़ सेविका द्वारा दिये गये आवेदन के मुताबिक दो महीने पूर्व से घासीपूर गांव के ही लुखीराम हेंब्र्र्र्रम, मानोसरी मरांडी, सुरुजमुनी मरांडी, रुबेन हेंब्रम द्वारा सेविका से 10 हजार रुपये रंगदारी के रूप में मांग की जा रही थी़ जिसे देने में सेविका ने असमर्थता जतायी थी़ सोमवार को सेविका केंद्र खोलने पहुंची, उसी वक्त उक्त लोगों ने केंद्र में जाकर भंडार पंजी, सुखा राशन पंजी, विद्यालय पूर्व शिक्षा पंजी, दवा पंजी सहित कई सरकारी कागजात फाड़ दिये़ सेविका का हाथ पकड़कर केंद्र से बाहर करते हुए केंद्र में ताला जड़ दिया. केंद्र के बंद होने से बाल विकास संबंधित योजनाओं से ग्रामीण एवं बच्चे वंचित हो गये़ समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version