तेज धूप से रहे परेशान लोग
दुमका . भीषण गरमी में लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है. तेज धूप के कारण शहर के लोग काफी परेशानी में है. धूप से राहत पाने के लिए लोग छाता व मुंह में कपड़ा बांधकर आ जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य सोमवार को गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राओं में […]
दुमका . भीषण गरमी में लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है. तेज धूप के कारण शहर के लोग काफी परेशानी में है. धूप से राहत पाने के लिए लोग छाता व मुंह में कपड़ा बांधकर आ जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य सोमवार को गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राओं में देखनेे को मिला. इतनी भीषण गरमी को देखते हुए आते-जाते छात्राओं ने मुंह में कपड़ा और छाता लेकर स्कूल से अपने घर की जा रही थी. ……………………………..फोटो25 दुमका- 20तेज धूप से बचने की कोशिश करती छात्राएं.