सुखजोड़ा व पाटजोड़ पंचायत में जल संकट
रानीश्वर . सुखजोड़ा व पाटजोड़ पंचायत के विभिन्न गांवों में भीषण गरमी पड़ते ही जल संकट उत्पन्न हो गया है़ गरमी की वजह से यहां कुंआ व चापानलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है़ वहीं अधिकांश तालाबों का भी पानी भी सुख गया है़ लोगों को पीने के पानी के अलावा कपड़ा धोने व […]
रानीश्वर . सुखजोड़ा व पाटजोड़ पंचायत के विभिन्न गांवों में भीषण गरमी पड़ते ही जल संकट उत्पन्न हो गया है़ गरमी की वजह से यहां कुंआ व चापानलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है़ वहीं अधिकांश तालाबों का भी पानी भी सुख गया है़ लोगों को पीने के पानी के अलावा कपड़ा धोने व स्नान करने में भी काफी परेशानी हो रही है़ दोनों पंचायत के बीच मराघाटी जोरिया है, उस जोरिया का पानी भी सुख गया है.कई किसानों ने जोरिया से सिंचाई के लिए पानी लेने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाया है़ वहां पर पानी जमा हुआ है, उसी पानी से सुखजोड़ा, लताबुनी, बागखाला, संग्रामपुर, भादुपाड़ा गांव के लोग स्नान करते हैं, उसी में कपड़ा भी धोते हैं और मवेशियों को पानी पिलाने के भी काम आ रहा है.