तेज हवा में गिरा पेड़, उड़े छप्पर

काठीकुंड : रविवार को बारिश के साथ चली तेज हवा में कहीं पेड़ गिरे तो कई कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गय़े देर शाम झिकरा पंचायत के लकड़ापहाड़ी, ङिाकरा सहित अन्य गांवों में तेज हवा से हुई क्षति के पीड़ित फिलहाल दूसरे के घर में शरण लेने को विवश हैं. सालदाहा जाने वाले मुख्य पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:05 AM
काठीकुंड : रविवार को बारिश के साथ चली तेज हवा में कहीं पेड़ गिरे तो कई कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गय़े
देर शाम झिकरा पंचायत के लकड़ापहाड़ी, ङिाकरा सहित अन्य गांवों में तेज हवा से हुई क्षति के पीड़ित फिलहाल दूसरे के घर में शरण लेने को विवश हैं. सालदाहा जाने वाले मुख्य पथ पर पेड़ के गिर जाने से ग्रामीण इलाकों मेंघंटों आवागमन ठप हो गया था, इधर लकड़ापहाड़ी गांव में कच्चे मकानों के पुआल व टाली के छप्पर उड़ जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है़
लकड़ापहाड़ी के ग्रामीण सुभाष्टीन सोरेन, सुनील हेंब्रम, बाबूश्याम टुडू, शिवधन सोरेन, चरण हांसदा, मदन टुडू व ङिाकरा के बाबु राय, एतवारी राय, सुखचंद राय, मितन राय के घर का छप्पर उड़ गया है, जिससे इन्हें आर्थिक क्षति हुई है. प्रभावितों ने बताया कि तेज चल रही हवाओं के बीच सभी लोग घर के बाहर थे, जिस कारण किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी़ प्रभावित ग्रामीणों ने तत्काल राहत के लिए स्थानीय अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version