मां भगवती की भक्ति में डूबे हैं तालझारी के लोग

बासुकिनाथ : तालझारी वासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ स्थल पर विद्वान संतों के अमृत वाणी को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है. महिला व पुरू ष भक्त यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. साध्वी नीलिमा भारती ने बताया कि भक्त के वश में भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:06 AM
बासुकिनाथ : तालझारी वासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ स्थल पर विद्वान संतों के अमृत वाणी को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है. महिला व पुरू ष भक्त यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. साध्वी नीलिमा भारती ने बताया कि भक्त के वश में भगवान है.
भक्त के उपर जब-जब संकट आया भगवान उसे दूर करते हैं. आचार्य महेंद्र शा ने प्रवचन कर बताया कि सत्संग से मानव को मुक्ति मिलती है. भगवान की भक्ति से जीवन सुखमय होता है. भगवान राम के आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला. इसके सफल संचालन में यज्ञ समिति के दर्जनों सदस्य लगे हुए हैं. महायज्ञ के मौके पर तालझारी में विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है.
मनोरंजन के भरपूर इंतजाम हैं. मौत का कुआं, तारामाची, कठघोड़वा सहित बच्चों को लुभाने के लिए खिलौनों के दुकानें भी सजीं हैं. मेले की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि दिन भर यहां छीटपुट लोग देखे जाते हैं. लेकिन शाम होते ही यहां हजारों लोगों का जुटान हो जाता है. पूरे इलाके से करीब पचास हजार की संख्या में लोग रोज जुटते हैं. जो रात भर रह कर मेले का आनंद लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version