15 अगस्त तक आदिम जनजाति बटालियन का होगा गठन : सीएम
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 15 अगस्त तक उनकी सरकार पहाड़िया आदिम जनजाति की दो बटालियन का गठन कर लेगी. इसमें से एक का मुख्यालय दुमका और दूसरे का मुख्यालय पलामू होगा. इस बटालियन में भरती होने के लिए शैक्षणिक अहर्ता भी दसवीं पास से घटाकर सातवीं पास कर दी गयी […]
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 15 अगस्त तक उनकी सरकार पहाड़िया आदिम जनजाति की दो बटालियन का गठन कर लेगी. इसमें से एक का मुख्यालय दुमका और दूसरे का मुख्यालय पलामू होगा. इस बटालियन में भरती होने के लिए शैक्षणिक अहर्ता भी दसवीं पास से घटाकर सातवीं पास कर दी गयी है.
दुमका जिले के पहाड़िया बहुल गांव उपर मुर्गाथली में जनसंवाद के लिए पहुंचे सीएम ने उक्त घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि पहाड़िया बच्चों को ग्रेजुएशन तक की मुफ्त शिक्षा दी जायेगी, ताकि पहाड़िया बच्चे-बच्चियां भी आइएएस-आइपीएस बन सकें. इससे पूर्व सीएम ने जनसंवाद के दौरान वहां के लोगों की समस्याएं सुनी तथा निदान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अनूप टी मैथ्यू आदि मौजूद थे.
नक्सलवाद का मुखौटा पहनकर गुंडागर्दी करने वालों को खदेंड़े
सीएम ने कहा कि बाहर के लोग आकर इस क्षेत्र के नौजवानों को भड़का रहे हैं. 2-3 हजार रुपये देकर उनसे हथियार ढुलवा रहे हैं. ऐसे लोगों को खदेंड़े. सरकार आप के साथ है. सीएम ने कहा कि मुखौटा लगाकर गुंडागर्दी करने नहीं देंगे. लेवी वसूलने से घाटा गरीबों का ही हो रहा है, क्योंकि जो विकास का काम होता है, वह गरीबों के लिए ही होता है.