कैम्पस// स्नातकोत्तर की परीक्षा दो जून से
दुमका . सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को संशोधित एमए, एमएसी व एमकॉम प्रीवीयस परीक्षा 2 जून से आरंभ होगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि यह परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में होगी. ………………………………स्कमूटा की हुई बैठक दुमका . स्कमूटा कार्यकारिणी […]
दुमका . सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को संशोधित एमए, एमएसी व एमकॉम प्रीवीयस परीक्षा 2 जून से आरंभ होगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि यह परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में होगी. ………………………………स्कमूटा की हुई बैठक दुमका . स्कमूटा कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को डॉ हीरालाल राम की अध्यक्षता में एसपी कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में बरहरवा कालेज के शिक्षकों को षष्टम वेतनमान दिलाने के लिए सकारात्मक पहल करने, बरहरवा, धमरी, परसा तथा एएस कॉलेज एवं 1996 में नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति करने, प्रारंभिक तिथि निर्धारण के कारण प्रभावित शिक्षकों में अति प्रभावित शिक्षकों के मामले को एचआरडीडी तत्काल भेजे जाने, अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ राम वरण चौधरी की नियुक्ति तिथि आयोग के निर्णय के मुताबिक और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में करने, अवकाश प्राप्त शिक्षक अब्दुल करीम के एरियर का भुगतान करने, मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर 180 दिन करने एवं पितृत्व अवकाश के प्रावधान को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर डॉ राजेंद्र पांडेय, डॉ गगन ठाकुर, डॉ डीएन सुधांशु शेखर, डॉ एसके अंबष्ठ, डॉ पारसमणि सिंह, डॉ नरेश यादव, डॉ मंजूर आलम, डॉ विजय चौधरी, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ वीरेंद्र पाठक, डॉ बीबी पांडेय आदि मौजूद थे. …………………………फोटो 26 दुमका कैम्पस 1 बैठक करते स्कमूटा सदस्य.