ओके… ग्रामीणों ने की शिक्षक को हटाने की मांग
रामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड के हाटगम्हरिया संकुल के प्राथमिक विद्यालय लोडिया के स्कूल सचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह के नियमित स्कूल नहीं आते हैं. जिस कारण एमडीएम एवं शिक्षण कार्य में बाधा आती है. मामलों को लेकर स्थानीय लोगों ने रामगढ़ बीडीओ रंजीत चौधरी से सचिव को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों में अयज कुमार […]
रामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड के हाटगम्हरिया संकुल के प्राथमिक विद्यालय लोडिया के स्कूल सचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह के नियमित स्कूल नहीं आते हैं. जिस कारण एमडीएम एवं शिक्षण कार्य में बाधा आती है. मामलों को लेकर स्थानीय लोगों ने रामगढ़ बीडीओ रंजीत चौधरी से सचिव को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों में अयज कुमार सेन, संजीव कुमार सेन, शिबू गृही ने बताया कि दस दिनों के अंदर शिक्षक को स्कूल से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन करने की रणनीति बनायी जायेगी. इस बाबत बीडीओ रणधीर चौधरी ने बताया कि शिकायत मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी.