शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के जामडूपानी गांव के समीप रेलवे लाइन के पास बांस के झाड़ी से पुलिस ने आधा गर्दन कटा एक शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है़
मृतक का शिनाख्त जामडूपानी, घटवाल टोला निवासी महादेव राय (35) के रूप में की गई है़ परिजनों के अनुसार मृतक महादेव राय सोमवार को सरसडंगाल हटिया जाने के लिए घर से निकला था और शाम तक वापस घर नहीं लौटा़ सुबह रेलवे लाइन के पास बांस की झाड़ी में मिला़
थाना प्रभारी इमदाद अंसारी ने बताया कि किसी धारदार हथियार से गला को रेता गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होगा.