अब ग्रामवाणी से मिलेगी शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां
रानीश्वर. झारखंड मोबाइल वाणी की ओर से बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में अलग-अलग बैठक की गयी़ जिसमें ग्राम वाणी की ओर से रांची से आये विश्वजीत पात्र ने ग्राम वाणी के उद्देश्य के बारे में स्कूली बच्चों व सहियाओं को जानकारी दी़ कहा कि स्कूली बच्चे पठन-पाठन से […]
रानीश्वर. झारखंड मोबाइल वाणी की ओर से बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में अलग-अलग बैठक की गयी़ जिसमें ग्राम वाणी की ओर से रांची से आये विश्वजीत पात्र ने ग्राम वाणी के उद्देश्य के बारे में स्कूली बच्चों व सहियाओं को जानकारी दी़ कहा कि स्कूली बच्चे पठन-पाठन से संबंधित जानकारी ग्राम वाणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राम वाणी के माध्यम से बच्चे अपना कौशल विकास भी कर सकते हैं़ वहीं सहिया अपनी समस्याओं को ग्राम वाणी के माध्यम से पदाधिकारी तक पहुंचा सकती है तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न जानकारी ग्राम वाणी के माध्यम से प्राप्त कर सकती है़ मौके पर दयामय मित्र, प्रकाश चंद्र दास, मो आरीफ, अर्चना भट्टाचार्य, मेरी सोरेन आदि मौजूद थे़