दो दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद प्रशिक्षण शुरू
मसलिया. मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन व कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में पारा शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ. जिसमें मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मंडल, राम कुमार दास, कि शोर झा, दिनबंधु चर, शाहजान अंसारी व सुधांशु शेखर मुन्ना ने अलग-अलग तीन जगहों पर पारा शिक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण […]
मसलिया. मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन व कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में पारा शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ. जिसमें मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मंडल, राम कुमार दास, कि शोर झा, दिनबंधु चर, शाहजान अंसारी व सुधांशु शेखर मुन्ना ने अलग-अलग तीन जगहों पर पारा शिक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के बच्चों को स्कूल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने, छीजित बच्चों को स्कूल में नियमित करने, खेल-खेल में शिक्षा देने आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में प्रमिला हेंब्रम,पोलिना मरांडी, शंतु राय, सुलोचना दास, रीना देवी, करुणा दे, शिवशंकर यादव, गणेश दास, बरियर टुडू, शिलवंती मरांडी, हरिहर राना, रंजीत हांसदा, झुमा दास सहित बड़ी संख्या में पारा शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भाग लिया है.