210 रुपये होगी न्यूनतम मजदूरी : मंत्री
60 दिनों के भीतर लागू होगी मजदूरी में वृद्धि दुमका : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाते हुए 210 रुपये रोजाना कर दिया गया है, जो 60 दिनों के अंदर लागू कर दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि […]
60 दिनों के भीतर लागू होगी मजदूरी में वृद्धि
दुमका : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाते हुए 210 रुपये रोजाना कर दिया गया है, जो 60 दिनों के अंदर लागू कर दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि पार्टी व सरकार अब तक वंचित रहे लोगों क ी मदद में लगी है. योजना के तहत पहाड़िया जनजाति को पेंशन एवं मजदूरों को स्मार्ट कार्ड बांटा जा रहा है. उन्होंने बंगाल व अन्य स्थानों से आने वाले मजदूरों के बारे में बताया कि ऐसे मजदूरों की अपनी कोई पहचान नहीं होती है.
श्रम विभाग के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि ऐसे मजदूरों को जल्द से जल्द पहचान पत्र दिया जाय, ताकि सभी को रोजगार मुहैया हो सके. मंत्री श्री पलिवार ने बाल श्रम पर कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान व दुकान में कम उम्र के किसी भी बच्चों को कार्य करते देखा जायेगा तो उस दुकान मालिक पर बाल श्रम अधिनियम के तहत तुरंत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड के साथ-साथ संताल परगना के विकास के लिए रघुवर सरकार काफी चिंतित है.