पशु एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देगी सरकार

दुमका : सिर्फ योजना बनाकर कार्य नहीं हो सकता है, बल्कि इसके लिए संकल्प भी जरूरी है. पशुपालन एवं मत्स्य पालन योजना को बढ़ावा देने के लिए किसानों को पर्याप्त बीज एवं ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रमंडलस्तरीय कृषि रथसह कृषक मित्र सम्मेलन को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:18 AM
दुमका : सिर्फ योजना बनाकर कार्य नहीं हो सकता है, बल्कि इसके लिए संकल्प भी जरूरी है. पशुपालन एवं मत्स्य पालन योजना को बढ़ावा देने के लिए किसानों को पर्याप्त बीज एवं ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रमंडलस्तरीय कृषि रथसह कृषक मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सम्मेलन में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का उद्धार किये बगैर राज्य एवं देश का विकास संभव नहीं है.
समारोह में मंत्री श्री सिंह ने किसानों के विकास के लिए भविष्य में कई योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने की घोषणा भी की और कहा कि फसलों के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं तथा कृषि क्षेत्र के विकास का व्यापक तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया. मंत्री श्री सिंह ने गुजरात मॉडल का हवाला देते हुए किसानों से रसायन खादों के प्रयोग से हो बरबादी रोकने के लिए जैविक खादों को प्रोत्साहन देने एवं गोबर का इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version