मवेशियों की चोरी, सनहा दर्ज

मसलिया : थाना क्षेत्र के बेलगंजिया गांव के किसान प्रफुल्ल वाउरी के दो बैल शुक्रवार की रात घर से चोरी हो गयी. किसान प्रफुल्ल वाउरी से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह शुक्रवार रात को भी दो बैल अपने आंगन के भीतर ही बांधा हुआ था. रात की गहरी नींद के समय चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:19 AM
मसलिया : थाना क्षेत्र के बेलगंजिया गांव के किसान प्रफुल्ल वाउरी के दो बैल शुक्रवार की रात घर से चोरी हो गयी. किसान प्रफुल्ल वाउरी से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह शुक्रवार रात को भी दो बैल अपने आंगन के भीतर ही बांधा हुआ था.
रात की गहरी नींद के समय चोरों ने मौका देखकर दो बैल को खोलकर लेकर भाग गया. जिसका कीमत लगभग पचीस हजार रुपया है. शनिवार को किसान बैद्यनाथ वाउरी मसलिया थाना में लिखित आवेदन देकर बैल चोरी का सनहा दर्ज कराया है. इस संबंध में मसलिया थाना प्रभारी बीडी चौधुरी से संपर्क करने पर कहा कि बैल चोरी का सनहा दर्ज कर अनुसंधान में पुलिस जुटी है.

Next Article

Exit mobile version