बस स्टैंड से नाबालिग लड़की बरामद
दुमका : नगर थाना के एएसआइ मनोज कुमार मिश्र ने शनिवार की देर रात एक 12 वर्ष की बच्ची दुमका के बस स्टैंड से बरामद किया है. एएसआइ श्री मिश्र ने उस बच्ची को बस स्टैंड में इधर उधर भटकते हुए देखा और उस बच्ची को अपने साथ थाना ले आये और पूछताछ करने लगे. […]
दुमका : नगर थाना के एएसआइ मनोज कुमार मिश्र ने शनिवार की देर रात एक 12 वर्ष की बच्ची दुमका के बस स्टैंड से बरामद किया है. एएसआइ श्री मिश्र ने उस बच्ची को बस स्टैंड में इधर उधर भटकते हुए देखा और उस बच्ची को अपने साथ थाना ले आये और पूछताछ करने लगे.
पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसका नाम फुलपती कुमारी है और वह गोड्डा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर की रहने वाली है.
उसने बताया कि उसकी सौतेली मां ने उसे हंसडीहा में बस पर चढ़ाकर छोड़ दिया और वह जाने अनजाने दुमका पहुंच गयी. इसपर नगर थाना पुलिस ने बच्ची को रात भर महिला सिपाही की सुरक्षा में रखा और रविवार को लड़की द्वारा बताये गये ठिकाने पर महिला सिपाही के साथ गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना भेज दिया.