जेइइ के लिए चयनित हुए दुमका के सोमनाथ

दुमका : उपराजधानी दुमका के शांतिनगर-बगानपाड़ा निवासी सोमनाथ प्रमाणिक को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जेइइ (मुख्य) 2013 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सोमनाथ का चयन जेइइ (एडवांस) के लिए किया गया है. उसे कुल 142 अंक हासिल हुए हैं. ओबीसी कोटि में चयन के लिए कट ऑफ मार्क्स 70 निर्धारित था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

दुमका : उपराजधानी दुमका के शांतिनगर-बगानपाड़ा निवासी सोमनाथ प्रमाणिक को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जेइइ (मुख्य) 2013 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सोमनाथ का चयन जेइइ (एडवांस) के लिए किया गया है. उसे कुल 142 अंक हासिल हुए हैं.

ओबीसी कोटि में चयन के लिए कट ऑफ मार्क्स 70 निर्धारित था. सोमनाथ की स्कूली शिक्षा सिदो कान्हू हाई स्कूल एवं दुमका सेंट्रल स्कूल में हुई है. उन्होंने इसी बार बारहवीं की परीक्षा भी दी है.

सोमनाथ के पिता अमरनाथ प्रमाणिक मध्य विद्यालय गांदो में शिक्षक हैं, जबकि मांग जयंति प्रमाणिक गृहिणी. तकनीकी के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करने का सपना देखने वाले सोमनाथ के आदर्श उसके माता-पिता हैं. अपनी सफलता का श्रेय वह मार्गदर्शी शिक्षक जयप्रकाश शर्मा एवं प्रशांत कुमार पंडित को देता है.

Next Article

Exit mobile version