दुर्घटना में एक की मौत
सरैयाहाट : कोरदहा गांव के पास सड़क हादसे में एक साइकिल चालक की मौत हो गयी. ऑटो के धक्का मारने से साइकिल चालक गोबर्धन यादव घायल हो गया था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है […]
सरैयाहाट : कोरदहा गांव के पास सड़क हादसे में एक साइकिल चालक की मौत हो गयी. ऑटो के धक्का मारने से साइकिल चालक गोबर्धन यादव घायल हो गया था.
उसे ग्रामीणों के सहयोग से अचेता अवस्था में पीएचसी सरैयाहाट पहुचांया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी का भी देहांत हो गया था. उसका छह माह का एक बच्च का बच्च भी है.