घाटोटांड़ : हाथियों ने ग्रामीण को मार डाला

घाटोटांड़ : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड स्थित जीतरा टोंगरी गांव में जंगली हाथियों ने ग्रामीण कार्तिक मांझी (40) को पटक–पटक मार डाला. दर्जन भर घरों को ध्वस्त कर अनाज खा गये. कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीण ने चोपड़ा मोड़ के पास रोड जाम किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 1:35 AM

घाटोटांड़ : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड स्थित जीतरा टोंगरी गांव में जंगली हाथियों ने ग्रामीण कार्तिक मांझी (40) को पटकपटक मार डाला. दर्जन भर घरों को ध्वस्त कर अनाज खा गये. कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीण ने चोपड़ा मोड़ के पास रोड जाम किया. इससे सीसीएल का कोयला परिवहन ठप हो गया.

सूचना पाकर मंत्री जेपी पटेल मौके पर पहुंचे. वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. मृतक के आश्रित को दो लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी. तत्काल उसे 25 हजार का नकद भुगतान किया गया.

Next Article

Exit mobile version