..और खबर देख बेटी से मिले पिता
दुमका : सामाचार पत्र देश दुनिया की खबरों को मात्र संप्रेषित ही नहीं करता अपितु बिछड़े हुए को भी मिलाता है.सोमवार की सुबह सरैयाहाट थाना क्षेत्र की शिकार 14 वर्षीय विक्षिप्त किशोरी की खबर सामाचार पत्रों में पढ़कर हरदिया गांव के एक स्कूली छात्र ने पीड़िता के पिता को एक विक्षिप्त किशोरी के साथ दुष्कर्म […]
दुमका : सामाचार पत्र देश दुनिया की खबरों को मात्र संप्रेषित ही नहीं करता अपितु बिछड़े हुए को भी मिलाता है.सोमवार की सुबह सरैयाहाट थाना क्षेत्र की शिकार 14 वर्षीय विक्षिप्त किशोरी की खबर सामाचार पत्रों में पढ़कर हरदिया गांव के एक स्कूली छात्र ने पीड़िता के पिता को एक विक्षिप्त किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की खबर दी. किशोरी के पिता तीन दिनों से अपनी खोयी बेटी को ढूंढने में परेशान थे.
उन्होंने तमाम सगे संबंधियों के घर पता लगाया, लेकिन उसे कुछ मालूम नहीं हुआ, तो वह थाना में रपट लिखवाने वाले थे. लेकिन सुबह सामाचार पत्रों में पढ़कर सरैयाहाट थाना पहुंचे. थाना प्रभारी ने सदर अस्पताल में जाकर बच्ची की पहचान की और बिछड़ी बच्ची को पाकर रोने लगे. पीड़िता के पिता के दो लड़के हैं, जो जीविकोपाजर्न के लिए अक्सर बाहर ही रहते हैं. यद्यपि इनका नाम अंतोदय योजना में अंकित हैं, लेकिन इन्हें कोई सरकारी लाभ नहीं मिलता है. पीड़िता जन्म से ही विक्षिप्त और गुंगी है.
घटना की दिन दोपहर का खाना खाने के बाद गांव के बिहौती पोखर नहाने गयी और वहां से घर वापसी का रास्ता भूल गयी. रविवार को खून चढ़ने के बाद पीड़िता की शारीरिक स्थिति में काफी सुधार हुआ था. वार्ड में घूमने लगी थी. लेकिन दोपहर के बाद अचानक हिमोग्लोबिन का स्तर घटने लगा और पुन: रेड क्रॉस सोसाइटी से एक यूनिट खून उपलब्ध कराया गया है, जिससे उसका स्वास्थ्य स्थिर है.
इस पूरे प्रकरण में बाल कल्याण समिति के सदस्य सिकंदर मंडल की सक्रियता रही. उन्होंने पीड़िता के परिवार के सदस्यों को आज काउंसिलिंग भी किया. चुंकि घटना क्षेत्र में इसका व्यक्तिगत संपर्क है. इसलिए दुष्कर्मियों को चिह्न्ति करने में भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.